घाघरा ने गुरुवार को अपना रौद्र रूप दिखाते हुए कटान वाले हिस्से से होकर नकहरा के खाले पुरवा को अपने आगोश में ले लिया। यहां सीमा पर बसी तीन ग्राम पंचायतों में पानी भरने के साथ जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी बाढ़ का पानी तेजी से भरने लगा है। वहीं प्रशासन ने हाई एलर्ट घोषित करते हुए गांवों को खाली कराने एवं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। मौके पर जल पीएसी को बुला लिया गया है। इस बीच घाघरा तेज रफ्तार से बढ़ रही है।