शादी के झांसे में आकर यौन शोषण की शिकार एक युवती के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब वह दिनभर थाने में बैठी रही मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पूरे दिन युवती धोखा देने वाले युवक से मान मनौव्वल करती रही। शादी करने के लिए कभी हाथ जोड़ती तो कभी पैर पकड़ती। लेकिन युवक शादी करने को राजी नहीं हुआ।