आज केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिये गए। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा । पीएम मोदी मंदिर परिसर में पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये और फिर उनका रुद्राभिषेक किया। मंदिरमें पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी मंदिर से बाहर निकले। वे वहां मंदिर से बाहर लोगों से बात करने के लिए उनके बीच गए।
प्रोटोकाल तोड़कर पीएम लोगों के बीच पहुंचे, श्रदधालुओं से हाथ मिलाया, उनका अभिवादन किया। लोगों से बातचीत की, उनका हाल जाना। व्यलवस्था ओं को लेकर लोगों का फीडबैक लिया। पीएम को सामने देखकर भक्तों में खासा उत्साह भी देखने को मिला।
http://www.livehindustan.com/photos/uttarakhand/story-kadarnath-dhaam-open-today-in-uttarakhand-1100793.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/?ref=bookmarks