कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए है। गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल 10 मुकाबले में शुक्रवार को नाबाद 71 रन की मैच विजयी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। गंभीर ट्वेंटी-20 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले ओवरऑल 13वें और चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।