जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान (एफडीएल) चौकी पर सोमवार को रॉकेट दागे जिसमें सेना के एक जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए। पाकिस्तान सेना ने भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता भी की और उनके सिर काट दिए। प्रेमसागर की बेटी सरोज ने अपने पिता के त्याग के बदले 50 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर लाए जाने की मांग की है।