इस औरत को हल्के में लेनी की कोशिश कभी नही करना क्योंकि ये कोई साधारण महिला नही हैं ये है इंडिया कि 'शूटर दादी' या 'रिवॉल्वर दादी'। तो आइए हम आपकों मिलाते है इंडिया की सबसे बेहतरीन रिवॉलवर दादी से। ऐसी दादी जो न सिर्फ अच्छे-अच्छों की खटिया खड़ी कर देती हैं बल्कि घर के काम में भी नम्बर 1 हैं।