सुकमा हमले में शहीद यूपी में एटा के किशन पाल का शव उनके पैतृक गांव डांडी पहुंचा। आज उनका अंतिम संस्कार होना है। बेटे का शव देखकर पिता का रो रोकर बुरा हाल है। किशन पाल के परिजन शोक में डूबे हुए हैं। परिजनों को इस बात का भी गर्व है, वह देश की सेवा के लिए शहीद हुआ है। शहीद के भाई ने नक्सलियों के खिलाफ कडे़ कमद उठाए जाने की मांग की है।