लालकुआं। बेरीपड़ाव क्षेत्र के एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास झाड़ी मे नग्नावस्था मे अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जांच शुरू कर दी है। महिला की शिनाख्त नही हो पाई है। प्रथम दृष्टया महिला का रेप कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बेरीपड़ाव क्षेत्र के एवरग्रीन स्कूल के पास में ही ग्रामीण को महिला का शव झाड़ी मे पड़ा दिखा जो नग्नावस्था में था। ग्रामीण ने स्कूल प्रबन्धक एलडी पाठक से स्कूल के पास महिला का शव पड़े होने की सूचना दी। उन्होंने लालकुआं पुलिस को घटना की सूचना दी। लालकुआं कोतवाल यूएस दानू पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी मे भेज दिया। महिला की शिनाख्त नही हो पाई है। मौके पर पहुंचे लालकुआं सीओ डीसी ढौंढियाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी। जिसमें एक युवक के साथ महिला रात्रि साढ़े ग्यारह बजे घूमते हुए दिखाई दे रही है। कुछ देर बाद रात्रि 11.53 बजे पर युवक महिला के गले मे रस्सी बांधकर घसीटते हुए दिखाई दे रहा है। महिला की हत्या कही और करने के बाद स्कूल के बगल में झाड़ी के पास फेंका गया है। सीसीटीवी फुटेज मे महिला युवक के साथ दिखाई देने से पूर्व वहां पर सड़क किनारे हल्द्वानी से लालकुआं की तरफ जा रहा एक आयल टैंकर रुकते हुए दिखाई दिया है। जो कुछ देर बाद वहां से लालकुआं की ओर चल दिया। सीओ डीसी ढौंढियाल ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला रेप कर हत्या का लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर मेडिकल रिपोट के आधार पर ही कुछ बता पाएंगे। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।