शराब की दुकान को बंद कराने के लिए महिलाओं ने कलक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक ने फोन पर एडीएम को दुकान बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं की किसी भी कार्यवाही पर ली पूरी जिम्मेदारी। विधायक ने कहा कि शराब की दुकान बंद नहीं की गई तो इससे भारी नुकसान हो सकता है।
शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर खर्ककार्की की महिलाओं ने कलक्ट्रेट में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन पर शराब माफियाओं से सांठ-गांठ का आरोप लगाया। शराब की दुकान को बंद करने को लेकर उन्होंने एडीएम हेमंत वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा। एडीएम ने महिलाओं को लिखित में शराब की दुकान बंद करने की बात कही। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने फोन के माध्यम से एडीएम से वार्ता कर शराब की दुकान बंद करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कमला पांगती, चंद्रकला देवी, सुमम, कमला, सरस्वती, भवानी, निर्मला, जानकी, कैलाश अधिकारी, सुरेश जोशी, उमेश जोशी, बबलू जोशी, संतोष बिष्ट आदि शामिल रहे।