मुखानी के हीरानगर क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही शराब की दुकान को बंद नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।
रविवार को क्षेत्र की महिलाएं शराब की दुकान के पास जमा हुई। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर शराब की दुकान बंद करने की मांग की। महिलाओं ने निंदा की कि तमाम विरोध के बावजूद क्षेत्र में शराब की दुकान को खोला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन व पुलिस की मिलीभगत के भारी विरोध के बावजूद क्षेत्र में शराब की दुकान को खुलवाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दुकान को बंद नहीं कराया गया तो वह दुकान को बंद करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। मामले में डीएम से हस्तक्षेप करते हुए स्कूल व आबादी के बीच खोली गई इस शराब की दुकान को बंद कराने की मांग की गई।