कलक्ट्रेट में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने विधि आयोग द्वारा नीतियों में किए गए संशोधनों का विरोध किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि नीतियों में अव्यवहारिक संसोधन को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विधि आयोग से संसोधनों को जल्द वापस लेने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संशोधन नीतियों की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज कराया। अधिवक्ताओं ने इसके विरोध में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार भी किया। इस अवसर पर नरेश ढेक, पवनदीप मनराल, गुणानंद थ्वाल, राजू जोशी, आदि मौजूद रहे।