us drops biggest non nuclear bomb on is trump says army done a great job

2018-02-16 6

अमेरिका ने आईएस को निशाना बनाकर गुरुवार को अफगानिस्तान पर जोरदार हमला किया है। अफगानिस्तान में स्थित आईएस के कैंपों पर अमेरिकी सेना ने बड़ा हमला बोला। इस हमले को अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु हमला माना जा रहा है। अमेरिका ने वहां 'मदर ऑफ ऑल बॉम्ब' का इस्तेमाल किया है।

अमेरिका सेना के मुताबिक अफगानिस्तान के नंगारहर प्रांत में हाल ही में आईएस के हमले में अमेरिका के विशेष सुरक्षा बल 'ग्रीन बेरेट' के कमांडर की जान चली गई थी। अमेरिका ने इस घटना के बाद इतना बड़ा कदम उठाया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में बम गिराए जाने की अनुमति दी थी और इस अभियान को अत्यंत सफल करार दिया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, यह वास्तव में एक सफल अभियान रहा। हमें हमारी सेना पर गर्व है।


http://www.livehindustan.com/news/international/article1-us-drops-biggest-non-nuclear-bomb-on-is-trump-says-army-done-a-great-job-783591.html