यह बात सुनकर भले ही आपको ताज्जुब लबे पर एक ऐसी बत्तख है जो मछलियों को व्यायाम कराती है और उनको आक्सीजन की कमी नहीं होने देती है। तालाब में मछली और बत्तख पालन एक साथ करने वालों के लिए बत्तख की यह प्रजाति किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि यह 300 अंडे सालभर में देने के साथ मछलियों को हेल्दी रखने में भी मदद करती है।