victoria park incident 11 years in hope of justice II विक्टोरिया पार्क हादसा

2018-02-16 2

आज से 11 साल पहले 10 अप्रैल 2006 को विक्टोरिया पार्क, वहां लगे उपभोक्ता मेले से गुलजार था। दिन ढलने लगा था कि अचानक मेले में आग लगी और देखते ही देखते चिंगारी शोलों में बदल गईं।

इसके बाद चीख-पुकार से आसपास का इलाका दहल उठा था। इस हादसे में आग से झुलसकर 64 लोगों की मौत हुई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। आज भी इस हादसे में घायल लोग उस क्षण को याद कर सिहर उठते हैं। इसे हादसे के शिकार हुए लोगों को तमाम दावों और प्रयासों के बावजूद न्याय नहीं मिल सका।

विक्टोरिया पार्क हादसे के घायल और मृतकों के आश्रितों को इंसाफ दिलाने को लड़ाई लड़ रहे लंदन स्पोर्ट्स के मालिक संजय गुप्ता के परिवार के विक्टोरिया पार्क हादसे ने पांच सदस्यों को एक साथ छीन लिया था। यह अग्निकांड दुनिया की नजर में एक हादसा हो सकता है, लेकिन इस परिवार की पूरी जिंदगी ही इससे बिखर गई।

http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-victoria-park-incident-11-years-in-hope-of-justice-777165.html

Videos similaires