Fire in clothes shop at gaya Fire in the clothes shop, the property of lakhs of ashes

2018-02-16 2

शहर के टेकारी रोड में बाटा मोड़ के पास मंगलवार की सुबह कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में फायर बिग्रेड कर्मियों को चार घंटे का वक्त लगा। मंगलवार की सुबह पांच बगल के मंदिर के पुजारी धनंजय ने दुकान से धुंआ निकलता देखा। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। और अधिकारियों की सूचना के बाद फायर बिग्रेड को बुलाया गया। सूचना की थोड़ी देर बात ही दमकल की गाड़ी पहुंच गई। लेकिन, इस वक्त तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। दुकान मालिक ने फिलहाल कोई नुकसान की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, तीन तल्ले में चलने वाली इस दुकान में पचास लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है।