Department did not retire from his duty in Gonda Uttar pradesh II गजब: नौकरी 4 साल पहले पूरी हुई

2018-02-16 8

यूं तो सरकारी विभागों के कई तरह के कारनामे अक्सर सामने आते हैं, लेकिन वन महकमे ने तो एक मामले में गजब ही कर दिया है। सितंबर 2014 में नौकरी की आयु पूरी होने के बाद भी एक क्षेत्रीय वन अधिकारी को सेवानिवृत्त नहीं किया है। वह भी तब जब आयु पूरी होने के बाद संबंधित कर्मचारी सेवानिवृत्त किये जाने की गुहार आज तक लगा रहा है।



http://www.livehindustan.com/news/Gonda/article1-Employee-retires-from-department-777372.html