faithful descended to bathe in the ganga in haridwar on the ocassion of vaisakhi

2018-02-16 19

बैसाखी पर्व पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश के घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के से शुरू हुए गंगा स्नान का सिलसिला जारी है। हरिद्वार में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं। श्रद्धालु मंदिरों पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं। साथ ही दान कर परिवार में सुख समृद्धि की कामना कर रहे है। हरिद्वार में खासकर हरकी पैड़ी हर-हर गंगे के जयघोष से गुंजायमान है।