An elephant entered the wheat farm in Rishikesh, Crop destroyed

2018-02-16 4

ऋषिकेश के गांवों में हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा है। सोमवार सुबह हाथियों ने रायवाला गांव में गेहूं की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दी। हाथी गांव के बीचों-बीच गेहूं के खेतों से गुजरता हुआ जंगल में चला गया। कुछ दिन पहले श्यामपुर में हाथियों ने सब्जियों नष्ट कर घर के आंगन में लगा हैंडपंप भी उखाड़ दिया था।

गंगा तट से एक हाथी सोमवार सुबह करीब छह बजे रायवाला गांव में आ धमका। हाथी ने खेत में तैयार गेहूं की फसल रौंद डाला। हाथी मस्तचाल में खेतों से गुजरता हुआ राजाजी नेशनल पार्क के जंगल में दाखिल हो गया। गांव हाथी घुसने से लोग दहशत में आ गए। लोग शोर मचाकर एक-दूसरे को सतर्क करते रहे। गांव में हाथी के आए दिन उत्पात से ग्रामीण खौफजदा हैं। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।

Free Traffic Exchange