Fire broke out at Turki in Rohtas, property worth lacs turned into ashes

2018-02-16 5

अगरेर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में सोमवार को हुई भीषण अगलगी की घटना में लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना सहेन्द्र सिंह के मुर्गा फार्म से शुरू हुई जहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। फार्म में रखे ढाई हजार मुर्गे जल गए और फार्म भी जलकर राख हो गया। मुर्गा फार्म की आग पास में ही सहेन्द्र के खलिहान में पहुंच गई। खलिहान में सहेन्द्र के अलावा भीम सिंह, मनोज सिंह, महेन्द्र सिंह की लगभग 18 बिगहे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

Free Traffic Exchange