Eyesight week of 20 peoples after wrong injection in guru teg bahadur hospital New Delhi

2018-02-16 7

दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगने की वजह से 20 लोगों की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई है। इसके बाद उन्हें एम्स में रिफर किया गया है। खबरों के अनुसार, जीटीबी एन्क्लेव निवासी आर. एन. शर्मा (70 वर्ष), अब्दुल गफ्फार समेत कई लोग एक अप्रैल को आंखों में पानी आने की समस्या की वजह से जीटीबी अस्पताल गए थे।

अस्पताल में डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने की बात की। शर्मा को दोपहर में इंजेक्शन लगाया गया और रात में उन्हें आंखों से कम दिखने लगा। अगले दिन जब वे इसकी शिकायत करने अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने इन्फेक्शन की बात कहकर एम्स अस्पताल भेज दिया।

http://www.livehindustan.com/news/ncr/article1-eyesight-of-20-peoples-gone-after-wrong-injection-768278.html