Women started protesting against opening of liquor shop in Champawat

2018-02-16 2

कलेक्ट्रेट रोड पर शराब की दुकान खुलने की सुगबुगाहट चलते क्षेत्र की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मार्ग में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंगलवार देर शाम महिलाओं ने कलेक्ट्रेट मार्ग में विधायक कैलाश गहतोड़ी में खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

बुधवार सुबह ही क्षेत्रीय विधायक ने स्थल पर पहुचकर महिलाओं को आश्वासन दिया कि मुख्यालय में कहीं भी शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। उन्होंने शराब विरोधी आंदोलन में महिलाओं को अपना समर्थन देने की घोषणा की। विधायक ने फोन कर जिलाधिकारी डॉ.अहमद इकबाल को धरना स्थल पर पहुंचने को कहा। डीएम के पहुंचने पर उन्होंने जिलाधिकारी से मुख्यालय में कहीं भी दुकान नही खुलवाने का अनुरोध किया। धरने प्रदर्शन में मुख्यालय के कई गांवों की महिलाएं शामिल रहीं।