उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड दफ्तर में मास्टर ट्रेनरों को बेहतर मूलयांकन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों को मूल्यांकन के बेहतर माध्यमों से अवगत कराया गया।शुक्रवार को बोर्ड सभागार में सचिव विनोद कुमार सिमल्टी की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें 30 मूल्यांकन केंद्रों के 60 मास्टर ट्रेनरों को बोर्ड की उत्तर पुस्तिका जांचने के तरीके बताए गए। कापियों को जांचने का काम 17 अप्रैल से 2 मई तक चलेगा। मई माह के अंतिम सप्ताह तक परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा।