heavy rainfall in uttarakhand

2018-02-16 1

देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में बारिश की फुहारों के बीच मौसम सुहाना हो गया है, लगातार बढ़ रहे पारे से पूरी तरह निजात मिल गई है। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से राज्य के पर्वतीय इलाको में कई स्थानों पर बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है।


राज्य में बारिश को लेकर मौसम विभाग की भाविष्यबाणी सटीक साबित हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे तेज़ बारिश की चेतावनी दी थी। बुधवार तड़के से ही देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी समेत पहाड़ के तमाम जिलों में रुक रुककर बारिश हो रही है। पौड़ी में बारिश के बाद से ही विजली सप्लाई बंद हो गई। यहाँ लोगों को गर्म कपडे फिर से निकालने पड़े हैं।  राज्य के मैदानी हिस्सों को भी बारिश से बढ़ी राहत मिली है। यहाँ मार्च में ही पारा नए रिकार्ड पर पहुँच गया था, लेकिन बारिश के साथ पारा काफी नीचे आ गया है और मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी की भी उम्मीद जताई है। फ़िलहाल पूरे राज्य में झमाझम बारिश हो रही है