Women on the streets protesting against opening of liquor shop in Ramnagar

2018-02-16 0

गांव में शराब की दुकान बनाए जाने के विरोध में पीरूमदारा की महिलाएं सड़कों पर उतर आई। उन्होंने दुकान को बंद नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

सोमवार को पीरूमदारा के गुमानपुर गांव की महिलाएं हाथों में डंडे लेकर गांव में बन रहे शराब के दुकान के बाहर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि शराब की दुकान करीब होने से उनके पति व बच्चे नशे की चपेट मे आ जाएंगे। वहीं महिलाओं ने एसडीएम परितोष वर्मा को दुकान हटाए जाने के को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर माया देवी, बीना शर्मा, रेखा देवी, रंजना आदि मौजूद रही।