उगते हुए सुर्य को अर्घ्य देकर आज बिहार में छठ पूजा का समापन हुआ। व्रतियों ने अपने व्रत खोले और अलग-अलग जिलों के घाटों में छठ माता की पूजा हुई। गया, छपरा, आरा और खगड़ियां के घाटों को सजाया गया। चार दिवसीय अनुष्ठान चैती छठ सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया।