भारतीय हिन्दू कैलेंडर विक्रम संवत बहुत ही प्राचीन संवत है। इस पंचांग में हर प्रकार के ग्रहों की गणना की गई है। विक्रम संवत' का प्रणेता सम्राट विक्रमादित्य को माना जाता है। कालिदास इस महाराजा के एक रत्न माने जाते थे। भारत में अन्य महापुरुषों के संवत उनके अनुयायियों द्वारा चलाया गया, लेकिन भारत का सर्वमान्य संवत 'विक्रम संवत' ही है।