CM योगी के आवास के पास खुदकुशी के लिए पेड़ पर चढ़ा कर्ज में डूबा किसान, बेटे ने कहा- पापा उतर आओ

2018-02-16 1

Farmer trying to commit suicide outside CM house in lucknow

मुख्यमंत्री आवास के पास पेड़ पर चढ़ा युवक ने गले मे फाँसी का फंदा लगा कर जान देनी की कोशिश। ललितपुर का रहने वाला है युवक। कर्ज में डूबने से परेशान है युवक का नाम रामराज है। किसान रामराज पर है 1.5 लाख का कर्ज है। व्यक्ति के पेड़ पर चढ़ते ही वहां पर मौजूद पुलिसवालों के हाथ-पैर फूल गए। इस दौरान खुदकुशी करने आए आदमी का बच्चा नीचे से पेड़ से उतरने की गुहार लगा रहा था।

Videos similaires