rajasthan: man beaten up in jaipur nims college video viral
राजस्थान की राजधानी जयपुर के निम्स मेडिकल कॉलेज से एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक को नंगा कर उसकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक पीटने वाले की खुशामदे कर रहा है लेकिन उस पर तरस करने की जगह वहशियाना तरीके से उसे मारा जा रहा है। सिर्फ अंडरवियर पहने इस शख्स को पिलर से बांधा हुआ है और उसकी पिटाई की जा रही है। घटना जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके का बताया गया है। जिस शख्स को पीटा जा रहा है, उसे चोरी करने का आरोपी बताया जा रहा है।