हापुड़: पैसों के अभाव में अधमरी बीवी को ठेले पर लादकर ले गया अस्पताल, उठे स्वास्थ्य विभाग पर सवाल

2018-02-16 68

hapur due to lack of money man bring his wife Loaded onto the jamming

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। सिटी कोतवाली इलाके के कोठी गेट पर एक पति अपनी पत्‍नी को छत से गिरने के बाद ठेले पर लेकर अस्‍पताल पहुंचा, बाजार से अपनी पत्नी को ठेले पर लेकर गुजरते इस पति को देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया। पति द्वारा अपनी पत्नी को ठेले पर ले जाने वाले इस वाकये ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है। स्वास्थ्य जागरुकता और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दम भरने वाले स्वास्थ्य विभाग की कलई खुल गई है। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए फ्री एम्‍बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। इस सुविधा को शुरू हुए काफी वक्त भी हो गया है लेकिन इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ही कहेंगे जो अभी तक गरीबों को इस सुविधा की समस्त जानकारी नहीं है।

Videos similaires