युवती के प्यार में आशिक बना 65 साल का बुड्ढा, दिन-रात करता है गंदे-गंदे मैसेज

2018-02-15 3

kanpur 65 years old man teasing a lady in uttar pradesh.

कानपुर में एक 65 वर्षीय बुड्ढे पर आशिकी का भूत सवार है। वह एक महिला को लगातार अश्लील मैसेज करने के साथ ही फोन कर प्यार का इजहार कर रहा है। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत करने के साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई में भी शिकायत की है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी तक आशिक मिजाज बुड्ढे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Videos similaires