मामूली विवाद पर छत से हुआ पथराव, पुलिस दूर खड़ी देखती रही तमाश

2018-02-15 216

Roof stone pellet on a minor dispute Police looking away from the scene

हापुड़। हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हाता बस्ती राम में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। दोनो और से जमकर पथराव व मारपीट हुई। पुलिस मौके पर मौजूद थी लेकिन दूरी खड़ी हुई तमाश देखती रही। मामला शांत होने के बाद पुलिस ने करीब आधा दर्जन घायल लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्ष के कई लोगो को हिरासत में लेकर कार्रवाही शुरू कर दी हैं। आपको बता दें की झगड़ा मामूली बात को लेकर हुआ था देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया की छतो पर से पथराव शुरू हो गया। छतो पर खड़े लोग नीचे खड़े लोगो पर पथराव कर रहे थे। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लेकर करवाही शुरू कर दी है।

Videos similaires