सगाई में पहुंची लड़की बोली- नहीं होने दूंगी शादी, इसने मेरे साथ बनाए हैं शारीरिक संबंध

2018-02-14 7

meerut girl alleges having relationship with the man who is getting married

मेरठ के ब्रह्मपुरी कॉलोनी में मंगलवार को काफी अजीब वाक्या देखने को मिला। यहां एक सगाई कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक लड़की ने यहां आकर हंगामा काट दिया। ये लड़की नोएडा से आई थी और सगाई करने वाले युवक के साथ पूर्व में संबंध होने की बात का हवाला देते हुए किसी और से शादी या फिर सगाई ना करने की धमकी भी दे रही थी। लड़की के हंगामे के बाद वहां मौजूद सभी हक्के-बक्के रह गए और सगाई बीच में रोकनी पड़ी। युवती यहीं तक नहीं रुकी उसने इस मामले की शिकायत आई जी से की है और न्याय दिलाने की मांग की है।

Videos similaires