Have you ever seen such a wrestling wrestling, in Kannauj
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शराब का नशा किस तरह शराबियों के सिर चढ़ कर बोलता है। उसकी एक नजारा देर रात उस समय देखने को मिली जब एक शराब के ठेके के सामने नशे में चूर कई शराबी आपस में नूराकुस्ती करने लगे। इतनी ही नही, शराबी एक नही बल्कि कई घण्टे तक एक दूसरे से मारपीट करते रहे। इस बीच कई बार एक दुसरे को उठाकर पटका। शराबियो की कुश्ती देखकर लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लड़ाई झगड़ा करते शराबियो को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद पुलिस ने इन शराबियों को पकड़ कर अपने साथ कोतवाली ले गई।