meerut 2 murder within 24 hours police is trying to investigate in uttar pradesh.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बदमाश एक के बाद एक हत्या को अंजाम दे रहे है। यहां 24 घंटे के अंदर हुई दो हत्याओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लगातार हो रहे अपराध और हत्या जैसी संगीन वारदातों से पुलिस भी खुद को लाचार महसूस कर रही है। ताजा मामला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के मिलक गांव का है जहां युवक की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई है। हत्या कर शव को खेत में फेंक हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मॉर्टम भेज जाँच शुरू कर दी है। मेरठ में 24 घंटे के अंदर दो हत्याओं ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। मृतक युवक व उसका साथी बाग की रखवाली कर रहे थे, तभी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि साथी ने शमीम के सिर पर फावड़े से कई वार कर दिए जिससे शमीम की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी साथी फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज आरोपी को पकड़ने का दम भर रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इन ताबड़तोड़ हत्याओं का मेरठ पुलिस कब तक खुलासा कर पाती है।