South African player Imran Tahir has once again become a victim of racist remarks. Imran Tahir was subjected to racial abuse in Johannesburg ODI, Cricket South Africa. Imran Tahir was verbally and racially abused by an unknown man during the fourth One-Day International (ODI) against India at the Bidvest Wanderers Stadium on Saturday.
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इमरान ताहिर एक बार फिर से नस्लभेदी टिप्पणी का शिकार हो गए है। आपको बता दे कि इमरान ताहिर पाकिस्तानी मूल के है और उन्होंने साउथ अफ्रीका की नागरिकता ली है । इमरान ताहिर भारत के खिलाफ अपने चौथे वनडे के दौरान नस्लभेदी टिप्पणी का शिकार हुए जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी सुरक्षा अधिकारियों को दी।