Congress President Rahul Gandhi, Karnataka CM Siddaramaiah & other Congress leaders at a tea stall in Kalmala village of Raichur district.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे का आज तीसरा दिन है। इस दौरान वह रायचुर में दरगाह भी गए। उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। हालांकि यात्रा के दौरान राहुल का नाश्ता चर्चा का विषय रहा। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ नाश्ते में पकौड़ा खाया और चाय पी। जिसके बाद पकौड़ा खाते हुए उनकी फोटो वायरल हो गई।