फेस ऑफ सिटी रह चुकी मॉडल ने कहा, मेरा यौन शोषण कर अब हिंदू युवा वाहिनी का ले रहा सहारा

2018-02-10 299

Meerut model alleged that Hindu Yuva Vahini torturing her


मेरठ। मेरठ में एक मॉडल ने खुद को राजनीति का शिकार बताते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही सुनवाई न होने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दे रही है। 2016 में फेस ऑफ सिटी रह चुकी मॉडल इन दिनों एसएसपी ऑफिस के चक्कर काट रही है। वजह यह है कि हिन्दू युवा वाहिनी के कुछ लोग लड़की को बदनाम करने में लगे हुए है।

मॉडल ने आरोप लगाया कि ऊंचे रसूख और सत्त के गलियारों में धमक रखने वाला राजीव नाम का शख्स उसके साथ तीन साल तक नौकरी के नाम पर शारीरिक शोषण करता रहा और अब उसे बदनाम करने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी का सहारा ले रहा है। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री नागेन्द्र तोमर के साथ मिलकर फेसबुक पर गलत कमेंट और झूठी शिकायतें भी की हैं।
इसके अलावा कॉल डिटेल निकालकर युवती के परिचितों को गुमराह किया जा रहा है। उसे गलत धंधों में लिप्त बताकर हिन्दू लड़कियों को बहकाने की शिकायत की गई है।

पीड़िता एसएसपी ऑफिस के एक सप्ताह से चक्कर काट रही है लेकिन सुनवाई के नाम पर केवल आश्वासन मिल रहा है जिसके बाद हताश होकर अब उसने साफ कर दिया कि कार्रवाई नहीं हुई तो आत्महत्या कर लेंगी।

Videos similaires