How to do kanya poojan according to your Zodiac Sign II अपनी राशि अनुसार कैसे करें कन्या पूजन

2018-02-08 0

देवी भागवत और भविष्य पुराण के अनुसार मां दुर्गा का पूजन कन्या पूजन के बिना अधूरा माना जाता है। अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है। इन दिनों में उन्हें घर में बुलाकर उनके पैर धोकर रोली अक्षत का टीका लगाएं और उन्हें खीर, पूरी, हलवा, चना प्रेम व आदरपूर्वक खिलाएं। कन्याओं को भोग और उपहार में अपनी राशि अनुसार कुछ विधान करें। अपनी राशि अनुसार कन्या पूजन में भोग और उपहार क्या रखें, इसके लिए देखें वीडियो-

(नोट : -वीडियो में दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने हैं।)