गरुड़ क्षेत्र के बिमोला, पचना गांव में शराब की दुकान खुलने की भनक लगते ही ग्रामीण महिलाओं ने पिछले एक घंटे से हाइवे जाम किया है। जिसके चलते कौसानी बागेश्वर राजमार्ग में वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। महिलाएं क्षेत्र में पूर्ण शराब बन्दी की मांग पर अड़ी हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में शराब की दुकान को खोला गया तो वह उग्र आंदोलन को मजबूर होंगी। क्षेत्र में किसी भी हालत में शराब की दुकान को नहीं खुलने दिया जाएगा। क्षेत्र की महिलाओं को एकजुट कर आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। इस दौरान यदि कोई हानि होती है तो उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।