न्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र में गंगा किनारे धधक रहीं सौ से ज्यादा ग्लू भट्ठियां तहसील की टीम और पुलिस ने ढहा दीं। एक छोटे नाले के सहारे इनका जहरीला कचरा सालों से सीधे गंगा में गिर रहा था। प्रदेश सरकार के अवैध बूचड़खानों के खिलाफ अभियान और गंगा की स्वच्छता को लेकर गंभीरता को देखते हुए उन्नाव प्रशासन को सालों बाद यह भट्ठियां नजर आयीं।
http://www.livehindustan.com/news/fatehpur/article1-Over-100-glu-furnaces-are-broken-759215.html