Former Deputy Mayor Neeraj Singh, Shot Dead in Dhanbad II गैंग्स ऑफ धनबादः

2018-02-08 29

कोयलांचल की राजधानी धनबाद मंगलवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। सरायढेला के स्टील गेट के पास करीब शार्प शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर सिंह मेंशन से जुड़े पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या कर दी। हमले में उनके तीन लोगों की भी मौत हो गई। इसे धनबाद का अब तक का सबसे बड़ा गैंगवार बताया जा रहा है। वारदात से पूरे धनबाद में तनाव और दहशत है। देर रात तक सेंट्रल अस्पताल में 10 हजार से अधिक लोग जमा थे।

http://www.livehindustan.com/news/jharkhand/article1-deputy-mayor-with-three-shot-at-dhanbad--748436.html