Bring happiness with right vastu of kitchen by Naresh Singal II रसोई से आएगी घर में खुशहाली

2018-02-08 14

रसोई की दिशा का असर हमारी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। उत्तर दिशा की रसोई के कारण आपके ऊपर सरकारी या गैरसरकारी कर्ज निरंतर बना रहता है।रसोई अगर उत्तर पूर्व में है तो धन और मन की शांति समाप्त हो जाते हैं। रसोई दक्षिण-पूर्व में होनी चाहिए। लेकिन यह हर किसी पर लागू नहीं हो सकता। यह कस्टमाइज्ड वास्तु कहलाता है। आगे जानने के लिए देखें वीडियो

नोट---वीडियो में दिए गए विचार लेखक के अपने हैं।