Annual Sports Competition started in champawat degree college Uttarakhand

2018-02-08 4

गौरल मैदान में पीजी कालेज चम्पावत की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। शुक्रवार को हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.डीडी जोशी रहे। छात्र संघ अध्यक्ष गौरव पांडेय ने प्रतियोगियों में खेल भावना से प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई। प्राचार्य डॉ. गंगा बोहरा ने प्रतियोगिता को शुरू करने की अनुमति दी। इस दौरान एथलेटिक, भाला, चक्का क्षेपण, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी वीपी ओली ने किया। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र सिंह धामी, डा वीसी जोशी, अमरनाथ वर्मा, डॉ. कीर्ति बल्लभ सक्टा, नरेश जोशी, राजेंद्र गहतोड़ी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में प्रदीप बोहरा, महेंद्र बोहरा, चन्दन अधिकारी, अमित वर्मा आदि सहयोग कर रहे हैं।