रोडवेज की बसें कानपुर से मावा, घी और दूसरी चीजें लेकर आती हैं। बसों से इस सामान को शहर के अलग-अलग स्थानों पर उतार दिया जाता है। आसपास मौजूद रहने वाले कारोबारियों के एजेंट सामान पर तब तक निगरानी रखते हैं जब तक कोई इसे लेने न आ जाए। बुधवार को सुबह खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने विश्वविद्यालय बस स्टैण्ड के पास से लावारिस हाल में 90 किलो मावा पकड़ा। इसके साथ ही एक टिन में 20 किलो लिक्विड ग्लूकोज भी पकड़ा गया।
http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-Food-department-recovered-90-kilogram-mava-from-Bus-Station-732007.html