live updates of karnaprayag voting in Uttarakhand polls 2017

2018-02-08 3

आज सुबह 8 बजे से उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में वोटिंग शुरू हो गई है। 169 बूथों पर मतदान हो रहा है। पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में मौसम खराब है और लगातार बारिश हो रही है। आज बारिश हल्की हो रही है। अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। ई बी एम को लेकर कोई परेशानी नहीं आई है। ठंड की वजह से वोटिंग कम हो रही है। लेकिन अब मौसम खुल रहा है तो मतदान बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है। कर्णप्रयाग विधान सभा के लिए सुबह 9 बजे तक 4.33 फीसदी मतदान हुआ है।



http://www.livehindustan.com/news/uttarakhand/article1-live-updates-of-karnaprayag-voting-in-uttarakhand-polls-2017-733516.html