हाथों की लकीरों में छिपा होता है भविष्य। इन लकीरों से भविष्य के बारे में कई जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। अगर हथेली में लकीरों के ऊपर तिल हो तो इससे और भी अलग-अलग प्रकार के प्रभाव पड़ते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि हथेली में रेखाओं पर तिल होने से क्या प्रभाव पड़ता है।
http://www.livehindustan.com/news/astrology/article1-mole-on-palm-s-line-know-all-about-725506.html