pakistan super league final in lahore on march 5 cricket is back in pak after 8 years

2018-02-08 12

पाकिस्तान और विश्व क्रिकेट के लिए 3 मार्च 2009 का दिन बेहद मनहूस था, जब लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकियों ने हमला किया। इस घटना के बाद किसी शीर्ष टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। अब आठ साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल के साथ यहां स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-pakistan-super-league-final-in-lahore-on-march-5-cricket-is-back-in-pak-after-8-years--726018.html