indian captain virat kohli says focus should be in cricket

2018-02-08 6

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम का पूरा ध्यान कल से होने मैच पर है। बेंगलुरु में विपक्ष टीम द्वारा किये गए अनावश्यक  व्यव्हार के बारे कहने से इंकार कर दिया। कहा कि जो हुआ बेंगलुरु में छोड़ दिया। अब मैच जीतने पर ध्यान है। हमारा उद्देश्य बेहतार क्रिकेट खेलना है। कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया जो भी उनके बारे ने कह रहा है, वो उनका काम है। वहाँ मेरा कोई रोल नहीं। मेरा कंट्रोल फिल्ड पर है, वहां आपना काम करता रहूंगा।