अच्छी खासी सेहत वाले किसी परिचित का अचानक दिल के दौरे के कारण गुजर जाना एक बड़ा सदमा होता है लेकिन अपने दादाजी के अचानक हुए निधन से आहत तमिलनाडु के छात्रा आकाश मनोज ने एक ऐसी तकनीक बना डाली, जो उन लोगों पर मंडराने वाले दयाघात के खतरे की पहचान कर सकती है, जिनमें आम तौर पर इसके कोई लक्षण दिखाई ही नहीं देते।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-predicting-silent-heart-attack-technique-by-tamil-nadu-student-shows-you-how-728985.html