jat quota stir leader calls for blocking highways to delhi on 20 march

2018-02-08 0

देश भर से हजारों की संख्या में जुटे जाटों ने गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर शक्ति प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने धमकी दी कि आरक्षण समेत अन्य मांगें नहीं मानी गईं तो होली के बाद असहयोग आंदोलन करेंगे और दिल्ली में दूध समेत जरूरी सामान की आपूर्ति ठप कर देंगे। दिल्ली आने वाले सभी हाईवे 20 मार्च को बंद कर देंगे। यह ऐलान अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने किया।

http://www.livehindustan.com/news/national/article1-jat-quota-stir-leader-calls-for-blocking-highways-to-delhi-on-20-march-724423.html